शिमलाःटेंडर की शर्तों में नगर निगम ने बदलाव कर दिया है और अब ठेकेदारों को परफॉर्मेंस गारंटी के तौर पर टेंडर की 5 फीसदी राशि का ही अग्रिम भुगतान करना होगा. पहले 10 फीसदी गारंटी राशि नगर निगम के पास जमा करनी पड़ती थी, लेकिन ठेकेदारों की मांग के बाद नगर निगम ने इसे घटा दिया है. नगर निगम ने बीते साल परफार्मेंस गारंटी को 10 फीसदी किया था, लेकिन ठेकेदार ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे.
ये कहना है ठेकेदारों का
ठेकेदारों का कहना है कि यदि 1 करोड़ का टेंडर लेने पर उसे 10 लाख रुपये गारंटी के तौर पर एडवांस में ही जमा करवाना पड़ा तो वह काम कैसे शुरू होगा. विकासनगर समेत कई पार्किंग का काम इसी वजह से अटक गया था. वहीं, दूसरे विभागों में भी 5 फीसदी ही गारंटी ली जा रही है. ऐसे में ठेकेदार इसे घटाने की मांग पर अड़े थे. नगर निगम सदन ने भी इसे घटाने को मंजूरी दे दी है. अब नगर निगम नए टेंडरों पर यह नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है.