हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के गड़ासु गांव में गैस सिलेंडर फटा, मकान मालिक झुलसा - Shimla LPG cylinder Blast

Rampur LPG Cylinder Blast: रामपुर बुशहर के गड़ासु गांव में आज सुबह एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से मकान मालिक झूलस गया. वहीं, इस घटना में किचन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 5:33 PM IST

रामपुर:शिमला जिले के तहसील ननखरी के गड़ासु गांव के एक घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से रसोई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस दुर्घटना में मकान मालिक बुरी तरह से झुलस गया. मकान मालिक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार ननखरी तहसील के शोड़ी पंचायत में गांव गड़ासु में एक घर में घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है वो योगराज का बताया जा रहा है. जब सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उस वक्त योगराज रसोई घर में मौजूद थे, जिसकी वजह से योगराज बुरी तरह झुलस गए. इसकी सूचना पुलिस थाना ननखरी को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. अभी तक सिलेंडर किस कारण से फटा है, इसका पता नहीं लग पाया है.

वहीं, सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया. मामले में ग्राम पंचायत प्रधान शोड़ी जीया लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मकान मालिक योगराज को झूलस गया है और घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक ने साल भर के लिए राशन घर में रखा था, जिसके किमत करीब 50 हजार बताई. जो इस सिलेंडर ब्लास्ट की भेंट चढ़ गया.

प्रधान ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से रसोई घर का सारा सामान और एलईडी टीवी जल कर राख हो गया. प्रधान ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवारों का सहयोग देने की मांग की है. सा ही जो नुकसान हुआ है, उसका सही तरह से आकलन करने के बाद राहत राशि प्रदान करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:BDS की स्टूडेंट को भगा ले गया IGMC का डॉक्टर, पिता की गुहार पर FIR, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details