हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटलियर पर मेहरबान हुआ शिमला जल प्रबंधन निगम , पानी के बिलों को लेकर चार किश्तों में बिल जमा करने की दी मोहलत, सरचार्ज भी नहीं करेगा वसूल - etv bharat

होटलियर पर मेहरबान शिमला जल प्रबंधन निगम शिमला होटल व्यवसायी चार किश्तों में जमा कराएंगे पानी का बिल बिल के लिए आम जनता को काटने पड़ रहे दफ्तर के चक्कर

शिमला होटल व्यवसायी चार किश्तों में जमा कराएंगे पानी का बिल

By

Published : Mar 16, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 11:55 PM IST

शिमला: शिमला शहर में पानी के बिलों को लेकर आम जनता परेशान है. वहीं, शहर के होटल व्यवसायियों के प्रति शिमला जल प्रबंधन निगम मेहरबानी दिखा रहा है. जल प्रबंधन निगम ने शहर के सभी होटल व्यवसायियों पर मेहबानी करते हुए चार किश्तों में पानी का बिल जमा करने की छूट प्रदान कर दी है.

वहीं, दूसरी तरफ शहरवासियों को अपने पानी के बिलों को लेकर निगम कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी पानी के बिल नहीं मिल रहे हैं. लोगों को मजबूरन पानी के बिलों के लिए खुद ही निगम कार्यालय में आकर पानी के बिल लेने पड़ रहे हैं और बिल लेने के बाद भी एक महीने के भीतर बिल जमा करने की हिदायत दी जा रही है .

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पानी वितरण के लिए शिमला जल निगम का गठन किया गया है, तब से शहरवासियों को एक भी बार पानी के बिल नहीं मिल रहे हैं और जो पानी के बिल आ रहे हैं वो बिना किसी मीटर रीडिंग के दिए जा रहे हैं. जल निगम के इस रवैये से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जल निगम ने व्यवसायिक पेयजल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान दी है, जिसमें व्यवसायिक उपभोक्ताओं को चार किश्तों में एक-एक महीने के अंतराल के बाद बिल जमा करवाने की सुविधा प्रदान की है. उपभोक्ताओं को 4 चैक कंपनी को देने होंगे. जल निगम किश्तों में पानी के बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का सरचार्ज वसूल नहीं करेगा.

जल निगम एमडी धर्मेन्द्र गिल ने बताया कि शहर के सभी होटल व्यवसायियों के साथ पानी के बिल को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें पानी के बिल को जमा करने के लिए राहत प्रदान कि है. अब सभी व्यवसायिक बिलों को किश्तों में जमा किए जा सकते हैं और चार किश्तों में जमा करने पर कोई भी सरचार्ज नहीं वसूला जाएगा. पानी के बिल का डाटा इस महीने के अंत तक ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा, जिसके बाद शहरवासी ऑनलाइन ही पानी के बिल जमा कर पाएंगे.

Last Updated : Mar 16, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details