शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके प्रदेश में आए दिन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लाखों-करोड़ों की संपति को तो नुकसान पहुंच ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही इस कड़कड़ती ठंड में कई परिवार बेघर हो जा रहे हैं, उनका सारा सामान आग की भेंट चढ़ जाता है. अग्निकाडं का ताजा मामला शिमला से सामने आया है.
अग्निकांड से बेघर हुए 9 परिवार: मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जुब्बल में बीती रात कई घरों में भीषण आग लग गई. इसमें 9 परिवारों के करीब 81 कारें जलकर राख हो गए. जुब्बल के प्राउंटी पंचायत में यह आग की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख होने लगा. सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: इस अग्निकांड में ज्यादातर परिवारों का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते ही घरों से बाहर निकाल लिया. जुब्बल फायर स्टेशन को इस अग्निकांड की सूचना रात करीब डेढ़ बजे मिली. जिसके थोड़ी देर बाद ही जुब्बल समेत कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से भी 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.