हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला अग्निकांड: चौपाल में आग का तांडव, 2 मंजिला मकान जलकर राख - चौपाल में आग

Shimla Fire Incident: शिमला जिले में अग्निकांड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन जिले के विभिन्न हिस्सों से आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में चौपाल के चंबी में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. कड़ी मशक्कत के बाद भी मकान को आग से नहीं बचाया जा सका.

Shimla Fire Incident
शिमला अग्निकांड

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:45 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आए दिन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. लाखों-करोड़ों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ कर राख हो जाती है. वहीं, कई दफा लोग भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ जाते हैं. शिमला जिले में भी अग्निकांड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती देर शाम उपमंडल चौपाल के चंबी में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि पूरा मकान देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गया.

जंगल की आग मकान तक पहुंची! मिली जानकारी के अनुसार ये घर चंबी के अतरू देवी पत्नी सुखराम व रमेश कुमार पुत्र लायक राम का था. बीती देर शाम दो मंजिला घर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. जिसमें अतरू देवी के तीन कमरे और रमेश के चार कमरे जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक पास के जंगलों में लगी आग तेजी से चंबी तक पहुंच गई. ये दो मंजिला मकान लगभग पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था और काफी पुराना भी था. जिसके कारण ये मकान आग की चपेट में आ गया.

चौपाल में जंगल में लगी आग

लाखों के नुकसान की आशंका:वहीं, मकान मालिकों के अनुसार इस अग्निकांड में उनका 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है. गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की घटना के बारे में सूचित किया. स्थानीय लोगों के अनुसार हवा तेज होने के चलते आग तेजी से पूरे घर में फैल गई. लकड़ी का मकान होने के चलते चंद मिनटों में ही पूरा घर आग की चपेट में आ गया और दो मंजिला मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया.

नेरवा में भीषण अग्निकांड:वहीं, चौपाल में हुए इस अग्निकांड की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है. गौरतलब है कि बुधवार को शिमला जिले के नेरवा में भी भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया था. जिसमें 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया था. हालांकि गनीमत रही कि इस आग लगने के मामले में भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब लाखों की संपत्ति इसमें जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें:शिमला के नेरवा में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details