शिमला:कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में इस बार सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है. सेब खरीदने के लिए शिमला आने वाले सभी आढ़तियों और लदानियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.
सेब सीजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान, आढ़तियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट
कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में इस बार सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है. सेब खरीदने के लिए शिमला आने वाले सभी आढ़तियों और लदानियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.
वहीं, बाहर से आने वाले ट्रकों को भी एक स्थान पर ही खड़ा किया जाएगा और चालकों व परिचालकों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी. बागवानों को छोटी गाड़ियों के माध्यम से ही सेब मंडियों तक लाना होगा. वहीं, दूसरी ओर बड़ी गाड़ियों के माध्यम से सेब बाहर ले जाया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से सेब खरीदने आने वाले व्यापारियों को अपना कोविड टेस्ट करवा कर जिला में आने की अपील की गई है और यहां भी उनका टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद ही उन्हें सेब खरीदने की अनुमति दी जाएगी.
डीसी शिमला ने कहा कि बाहर से आने वाले ट्रकों को एक स्थान पर खड़े करने की व्यवस्था की गई है और बाहर से आए मजदूरों को ठेकेदारों व बागवानों को अपने बगीचे में ही क्वारंटाइन में रखना होगा. इसके अलावा आढ़तियों के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे. सीजन में मजदूरों की कमी न हो इसके लिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है और कोई भी मजदूर सेब सीजन में काम करने के इच्छुक हैं तो उन्हें प्रदेश में आने दिया जाएगा.