शिमला: हिमाचल के माननीयों के बढ़ाए गए यात्रा भत्ते को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता जहां विधायकों के लिए चंदा एकत्रित कर रहे हैं, वहीं अब छात्र संगठन भी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है. मंगलवार को एचपीयू परिसर में एसएफआई ने माननीयों के लिए चंदा एकत्रित किया .
छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने 'गरीब विधायकों' के लिए छात्रों से एक-एक रुपये का चंदा इकट्ठा किया. इस एकत्र की गई राशि को राज्यपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. एसएफआई का कहना है कि सरकार प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है. आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति नहीं बनाई जा रही है और पुरानी पेंशन को भी बहाल नहीं किया जा रहा है. सरकार इसके लिए आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात करती है, लेकिन जब माननीयों के भत्ते और वेतन बढ़ाना होता है तो इसके लिए कोई बहाना नहीं बनाया जाता है.