शिमलाःएसएफआई की जिला कमेटी ने प्रदेश और जिला शिमला में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई है. एसएफआई ने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एसएफआई ने आरोप लगाया कि प्रदेश भर में कोरोना की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. सरकार कोरोना से लड़ने में असफल नजर आ रही है.
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक
एसएफआई के शहरी इकाई के अध्यक्ष अनिल ठाकुर का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में संकट ज्यादा गंभीर होता नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ाई में असफल साबित हो रही है.