हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SFI ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, सरकार पर बोला हमला - एसएफआई ने सरकार को घेरा

हिमाचल के बढ़ते कोरोना के मामलों पर एसएफआई ने चिंता जताई है. एसएफआई के शहरी इकाई के अध्यक्ष अनिल ठाकुर का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है.

sfi attacks on jairam government
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 12:13 PM IST

शिमलाःएसएफआई की जिला कमेटी ने प्रदेश और जिला शिमला में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई है. एसएफआई ने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एसएफआई ने आरोप लगाया कि प्रदेश भर में कोरोना की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. सरकार कोरोना से लड़ने में असफल नजर आ रही है.

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक

एसएफआई के शहरी इकाई के अध्यक्ष अनिल ठाकुर का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में संकट ज्यादा गंभीर होता नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ाई में असफल साबित हो रही है.

सीएम को भेजा मांग पत्र

एसएफआई कमेटी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भी भेजा है. एसएफआई ने सरकार से सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई है. इसके अलावा हर जरूरतमंद परिवार के खाते में 6 महीने तक 7500 रुपये प्रति माह जमा करने और 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज देने की भी मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू में कम हुआ अंडा-चिकन व्यापार, कामगारों को वेतन देना भी हुआ मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details