हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र के साथ साये की तरह रहे अफसर को जयराम सरकार ने दिया था पुनर्रोजगार, सुखविंदर सरकार ने किया खत्म - Himachal Chief Secretary RD Dhiman

हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के पीएसओ रहे डीएसपी पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द कर दिया है. इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Service extension of Padam Das Thakur canceled.
पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द .

By

Published : Dec 19, 2022, 8:53 PM IST

शिमला:सियासत के रंग अजब हैं. हिमाचल में कांग्रेस के पर्याय रहे कद्दावर राजनेता और छह बार के सीएम वीरभद्र सिंह के साथ जो सुरक्षा अधिकारी दिन-रात साए की तरह रहा, उसे वर्तमान सुखविंदर सिंह सरकार ने हटा (Service extension of Padam Das Thakur canceled) दिया. डीएसपी रैंक के अफसर पदम सिंह को रिटायर होने के बाद भाजपा की जयराम सरकार ने फिर से रोजगार यानी री-इम्पलॉयमेंट दी थी. सितंबर महीने में पदम सिंह को री-इम्पलाइ किया गया. इधर, सत्ता में आने पर सुखविंदर सिंह सरकार ने री-इम्पलॉयमेंट पाने वाले अधिकारियों को हटाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश की चपेट में पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के दशकों तक सुरक्षा अधिकारी रहे पदम सिंह भी आ गए.

मुख्य सचिव आरडी धीमान (Himachal Chief Secretary RD Dhiman) की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. पदम दास ठाकुर 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो गए थे, लेकिन पूर्व जयराम सरकार ने उनको मार्च तक री-इंप्लॉयमेंट दी थी. वे अभी लीव रिजर्व टीटीआर शिमला में तैनात थे. पदम दास ठाकुर को 31 मार्च, 2023 तक री-इंप्लॉयमेंट दिया गया था, जो कि सुक्खविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आदेश के बाद खत्म कर दिया गया है.
पदम ठाकुर स्व. वीरभद्र सिंह के निजी सुरक्षा अधिकारी थे और वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के साथ उनके बेहद करीबी संबंध रहे हैं.

पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द .

जयराम ठाकुर के स्व. वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के साथ मधुर संबंध रहे हैं. यही वजह थी कि जयराम सरकार में भी उनके सुरक्षा अधिकारी रहे पदम दास ठाकुर को री-इंप्लॉयमेंट दे दी गई थी. इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी री-इंप्लॉयमेंट और एक्टेंशन दी गई थी. लेकिन सुखविंदर सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व जयराम सरकार के समय अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई सारी री-एम्प्लॉयमेंट और एक्सटेंशन खत्म करने का फैसला लिया और इसकी अनुपालना की रिपोर्ट भी सभी विभागों से मांगी गई है. ऐसे में अब सभी विभाग इस तरह के कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर रहे हैं.

इसके साथ ही डीएसपी शिमला रत्न सिंह को एडिशनल एसपी शिमला लगाया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर रत्न सिंह को एडिशनल एसपी शिमला तैनात किया गया है. वहीं, सरकार ने हिमचाल प्रदेश सचिवालय सेवाएं के अधिकारी कार्मिक विभाग के कमलेश दोल्टा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का विशेष निजी सचिव तैनात किया है. इस बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें:चौधरी चंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details