शिमला: अखिल भारतीय ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सोसायटी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पदम देव परिसर में जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने कहा कि दन्त चिकित्सा पद्धति के तहत जन्मजात, किसी दुर्घटना अथवा मुंह के कैंसर से विकृत चेहरे को ठीक करने के लिए ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जरी अत्यंत कारगर उपाय है.
जन्मजात किसी दुर्घटना अथवा मुंह के कैंसर से विकृत चेहरा इस पद्दति से बन सकता है सुंदर
हिमाचल प्रदेश सरकार के दन्त चिकित्सालय शिमला में ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जरी विभाग प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है. इस विभाग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दन्त चिकित्सालय शिमला में ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जरी विभाग प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है. इस विभाग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. प्रदेश में जंगली जानवरों के नोचने अथवा दुर्घटनाओं में चेहरों पर आने वाली चोटों का इलाज करवाने के लिए लोगों को इस विभाग की सेवाओं का लाभ लेना चाहिए, ताकि चेहरे के दाग अथवा घाव का तुरंत प्रभावी इलाज किया जा सके.
विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने कहा कि जिला के विभिन्न अस्पतालों में भी इस चिकित्सा पद्धति के तहत लोगों का इलाज करने का प्रावधान किया जा रहा है. राजकीय दन्त चिकित्सालय शिमला में विभाग को जल्द ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें.