किन्नौर के नमज्ञा में 20वें दिन भी सर्च ऑपरेशन, ग्लेशियर में अभी भी 2 जवान लापता - भारत-तिब्बत सीमा
भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर सोमवार को भी सुबह से ही ग्लेशियर की चपेट में आए दो जवानों की तलाश शुरू कर दी है. ग्लेशयर की चपेट में 6 जवान आए थे जिनमें से चार जवानों के शव को निकाल दिया गया है.
शिमला: भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर सोमवार को भी सुबह से ही ग्लेशियर की चपेट में आए दो जवानों की तलाश शुरू कर दी है. ग्लेशयर की चपेट में 6 जवान आए थे जिनमें से चार जवानों के शव को निकाल दिया गया है.ग्लेशियर की चपेट में आए 6 जवानों में से अभी भी दो लापता हैं जिनकी तलाश आर्मी के जवान लगातार कर रहे हैं. आज मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है जिससे क्षेत्र में फिर से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में फिर भी जवान की तलाश जारी है.
गौर रहे कि गत 20 फरवरी को आर्मी के 7 जेके राइफल्स के 6 जवान पेयजल लाइन दरुस्त करते हुए ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे. घटना के बाद से ही आर्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 4 जवानों के शव बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन में सैकड़ों की संख्या में जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. विकट मौसम और करीब 6 सौ मीटर लम्बे ग्लेशियर होने के कारण क्षेत्र में जवानों को खोजना चुनौती बना था.
बता दें कि ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आ गए थे जिन में से 4 जवान शहीद हो चुके हैं जबकी 2 जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.