हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के नमज्ञा में 20वें दिन भी सर्च ऑपरेशन, ग्लेशियर में अभी भी 2 जवान लापता - भारत-तिब्बत सीमा

भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर सोमवार को भी सुबह से ही ग्लेशियर की चपेट में आए दो जवानों की तलाश शुरू कर दी है. ग्लेशयर की चपेट में 6 जवान आए थे जिनमें से चार जवानों के शव को निकाल दिया गया है.

search operation

By

Published : Mar 11, 2019, 3:30 PM IST

शिमला: भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर सोमवार को भी सुबह से ही ग्लेशियर की चपेट में आए दो जवानों की तलाश शुरू कर दी है. ग्लेशयर की चपेट में 6 जवान आए थे जिनमें से चार जवानों के शव को निकाल दिया गया है.ग्लेशियर की चपेट में आए 6 जवानों में से अभी भी दो लापता हैं जिनकी तलाश आर्मी के जवान लगातार कर रहे हैं. आज मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है जिससे क्षेत्र में फिर से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में फिर भी जवान की तलाश जारी है.

search operation

गौर रहे कि गत 20 फरवरी को आर्मी के 7 जेके राइफल्स के 6 जवान पेयजल लाइन दरुस्त करते हुए ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे. घटना के बाद से ही आर्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 4 जवानों के शव बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन में सैकड़ों की संख्या में जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. विकट मौसम और करीब 6 सौ मीटर लम्बे ग्लेशियर होने के कारण क्षेत्र में जवानों को खोजना चुनौती बना था.
बता दें कि ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आ गए थे जिन में से 4 जवान शहीद हो चुके हैं जबकी 2 जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
search operation
सेना द्वारा डीआरडीओ की मदद से भी जवानों की खोज की जा रही है जिसमें डीआरडीओ (रक्षा अनुसांधान एवं विकास संगठन ) के सांइटिस्टो का एक विशेष दल घटना स्थल पर पहुंचा है. इस दौरान दल के साथ और एक खोजी कुत्ते को भी शामिल किया गया है.दल ने मौके पर पहुंचकर आधुनिक उपकरणों सहित डॉग स्क्वायर्ड की मदद से जवानों की तलाश शुरू की है. बता दें कि घटना के बाद से ही आर्मी, आईटीबीपी, ग्रेफ की विशेष टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. इस दौरान आधुनिक मशीनरीज का उपयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details