शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए भरे नामांकनों की छंटनी आज होगी. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं. अब इन नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्टूबर को की जाएगी और इसके बाद 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.(HP Election 2022) (Nomination withdrawal in Himachal Election).
नामाकंन पत्रों की छंटनी के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने नामांकन सही हैं. इसके बाद सभी की नजरें नामांकन वापसी पर रहेंगी. हिमाचल में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र भरे हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन भर रखे हैं. हालांकि इनको मनाने की कवायद भी पार्टियों में चल रही है, लेकिन कितने निर्दलीय मानते हैं और उसके बाद कितने चुनावी मैदान में रहते हैं, यह 29 अक्टूबर को साफ हो पाएगा.