शिमला: प्रदेश के स्कूलों सोमवार से बोर्ड की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. यानी दसवीं और बारहवीं के छात्रों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगेंगी. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश सभी स्कूल प्रधानाचार्य को जारी कर दिए गए हैं.
वहीं सरकार ने यह भी तय किया है कि छात्र अपनी अभिभावकों की अनुमति से ही स्कूल में नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आ सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए छात्रों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगाई जाएंगी. सरकार की ओर से बोर्ड की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला अभिभावकों के रुझान को देखते हुए लिया गया है.
अभिभावकों ने बोर्ड कक्षाओं को नियमित रूप से लगाने को लेकर सहमति जताई थी. इसी को देखते हुए सरकार ने अब यह फैसला लिया था कि 19 अक्टूबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र नियमित रूप से स्कूलों में अपनी कक्षाएं लगाने के लिए आ सकेंगे. हालांकि यह फैसला सरकार ने अभी भी अभिभावकों पर छोड़ा है अगर अभिभावकों की सहमति नहीं है और वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो बच्चे ऑनलाइन माध्यम से ही घर बैठे भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है.