हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश भर के शीतकालीन विद्यालयों में विद्यार्थियों को 15 जुलाई से स्कूल बुलाया जा सकता है. शुरुआती तौर पर केवल शंकाएं दूर करने के लिए ही विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर विचार हो रहा है. इसके लिए पहले की तरह विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा.

schools-can-open-in-himachal
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2021, 3:08 PM IST

शिमलाः देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन संक्रमण के घटते आंकड़ों के बीच हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर विचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अगर स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश भर के शीतकालीन विद्यालयों में विद्यार्थियों को 15 जुलाई से स्कूल बुलाया जा सकता है. शुरुआती तौर पर केवल शंकाएं दूर करने के लिए ही विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर विचार हो रहा है. इसके लिए पहले की तरह विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा. बिना सहमति पत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

वीडियो.

शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयारियां पूरी

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते करीब डेढ़ साल से कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं. ऐसे में सभी विद्यार्थी हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल खोलने की सभी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल खोलने के आदेश दिए जाएंगे, निदेशालय सभी तैयारियों के साथ स्कूल खोल देगा. इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों का सही तरह पालन सुनिश्चित किया जाएगा. डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जा रहा है. शिक्षकों की ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं.

ये भी पढ़ें:HP BOARD 10th RESULT: पिछले दो सालों से बेहतर रहा इस बार का रिजल्ट, 99.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए प्रमोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details