हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को मिलने वाली निशुल्क वर्दी जिन स्कूलों में नहीं पहुंची वहां विभाग डिमांड पर करेगा सप्लाई - पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा

प्रदेश के स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को निशुल्क वर्दी के दो-दो सेट कर दिए गए हैं. वर्दी की यह सप्लाई शिक्षा विभाग की ओर से कर दी गई थी जिसके बाद छात्रों को वर्दी आवंटित की गई है, ऐसे में अब यह रिपोर्ट इस बात की जानकारी के लिए विभाग की ओर से मांगी गई है स्कूल में छात्र बिना वर्दी के तो नहीं रह गए हैं. अगर कोई ऐसा छात्र है या स्कूल है जहां वर्दी नहीं पहुंची है विभाग वहां पर डिमांड के आधार पर ही वर्दी की सप्लाई भेजेगा.

School dress
छात्रों को मिलने वाली निशुल्क वर्दी की सप्लाई.

By

Published : Feb 16, 2021, 1:05 PM IST

शिमला: प्रदेश के जिन स्कूलों ने छात्रों को मिलने वाली निशुल्क वर्दी नहीं पहुंची है उन स्कूलों में अब विभाग की ओर से निशुल्क वर्दी की सप्लाई की जाएगी. यही वजह भी है कि सरकारी स्कूलों के किस छात्र को अभी तक निशुल्क वर्दी नहीं मिली है इसकी रिपोर्ट प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी उप निदेशकों से मानी मांगी गई है.

छात्रों को दिए निशुल्क वर्दी के दो-दो सेट

उप निदेशकों को यह रिपोर्ट देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 20 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर विभाग जिन स्कूलों तक वर्दी अभी नहीं पहुंची है और जहां छात्रों को वर्दी अभी तक आवंटित नहीं हुई है उन छात्रों को वर्दी पहुंचाएगा जिससे कि छात्रों को निशुल्क वर्दी मिल सके.

बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को निशुल्क वर्दी के दो-दो सेट कर दिए गए हैं. वर्दी की यह सप्लाई शिक्षा विभाग की ओर से कर दी गई थी जिसके बाद छात्रों को वर्दी आवंटित की गई है, ऐसे में अब यह रिपोर्ट इस बात की जानकारी के लिए विभाग की ओर से मांगी गई है स्कूल में छात्र बिना वर्दी के तो नहीं रह गए हैं. अगर कोई ऐसा छात्र है या स्कूल है जहां वर्दी नहीं पहुंची है विभाग वहां पर डिमांड के आधार पर ही वर्दी की सप्लाई भेजेगा.

सिलाई के 200 रुपए बच्चों के बैंक खाते में में जारी

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला स्तर पर सभी डीडीओ को निशुल्क वर्दी की सप्लाई के साथ ही निशुल्क वर्दी की सिलाई के 200 रुपए भी बच्चों के बैंक खाते में देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त वर्दी के स्टॉक की एंट्री और छात्र छात्रा वार आवंटित की गई वर्दी का रिकॉर्ड भी उप निदेशकों को तैयार करने के लिए कहा गया है. जिला उपनिदेशक इस पूरी रिपोर्ट को तैयार कर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में 20 फरवरी तक देंगे. बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे साढ़े आठ लाख छात्रों को सरकार की ओर से मुफ्त वर्दी आवंटित की गई है.

ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव की मांग, शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों से मांगे सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details