ईटीवी भारत के संवाददाता विनोद पाठक ने शिमला के संजौली इलाके में एक स्कूली छात्र से बातचीत की और राजधानी में नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर छात्र ने जो बातें बताई हैं वो चिंताजनक हैं.
इस नशे की चपेट में शिमला के स्कूली छात्र, कहीं आपका बच्चा तो नहीं ले रहा 'सफेद जहर'? - news
शिमलाः चिट्टे का दीमक अब प्रदेश की नौजवान जड़ों तक पहुंच गया है. 15-16 साल के स्कूली बच्चे अब चिट्टे का नशा कर कर रहे हैं.
शिमला के स्कूली छात्र
अभिभावकों की थोड़ी सी सावधानी बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बच सकता है. बच्चे को आजादी दें मगर उस पर ध्यान जरुर दें. नशे के चंगुल से हिमाचल को बचाने के लिए ईटीवी भारत का अभियान लगातार जारी है.