शिमला/ रामपुर: झाकड़ी थाना पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की एफआईआर लेकर थाने में पहुंचे.
जानकारी के अनुसार रामपुर बुशहर के पुलिस थाना झाकड़ी में एसबीआई बैंक के एटीएम की मशीन से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बुधवार को मैनेजर ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की एफआईआर पुलिस थाना झाकड़ी में दर्ज करवाई.
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि रात के समय एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि शटर खोल कर रात के समय एटीएम मशीन को औजारों से खोलने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा. वहीं, जैसे ही एसबीआई के मैनेजर को इस बारे में भनक लगी उन्होंने तुरंत पुलिस थाना झाकड़ी में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान डीएसपी रामपुर अभिमन्यु भी मौजूद रहे. उन्होंने इस पर अगली कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. डीएसपी अभिमन्यु ने कहा कि एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे व आसपास के कैमरों की फुटेज को खंगाला जाएगा ताकि चोर का पता चल सके. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.