हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल का नाम है संजीवनी, कारनामा सुन कर ऐसे हॉस्पिटल से उठ जाएगा आपका विश्वास - आईजीएमसी शिमला का एचआईवी मामला

रोहडू के चिडगांव की 22 साल की महिला को 21 अगस्त को रोहड़ू के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला गर्भवती थी और उसे पेट दर्द की शिकायत थी. इस दौरान उसके टेस्ट किए गए तो महिला के शरीर में खून की कमी बताई गई. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और कोमा में जाने के बाद उसकी मौत हो गई.

sanjeevani hospital hiv report case

By

Published : Aug 31, 2019, 12:22 PM IST

शिमलाः अगर आप बीमार हैं और निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. कंही ऐसा न हो कि निजी अस्पताल के भरोसे आपको अपनी जान गवानी पड़े. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि एक महिला रोहडू के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने गई. जंहा उसे एचआईवी (HIV) पॉजिटिव बताया गया और शिमला (Shimla) में जब इस बात का उसे पता चला तो वो इस सदमे को सहन नहीं कर पाई और कोमा में चली गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

  • यह है पूरा मामला

शिमला के रोहडू के चिडगांव की 22 साल की महिला को 21 अगस्त को रोहड़ू के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला गर्भवती थी और उसे पेट दर्द की शिकायत थी. इस दौरान उसके टेस्ट किए गए तो महिला के शरीर में खून की कमी बताई गई. इसके बाद उसके एचआईवी के टेस्ट किए गए और रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई. महिला को शिमला के कमला नेहरू अस्पताल भेजा गया. यहां से महिला आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और कोमा में जाने के बाद उसकी मौत हो गई.

वीडियो
  • विधानसभा में भी उठा था मुद्दा

बुधवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मुद्दा गूंजा था. मानसून सत्र के दौरान सदन में रोहड़ू से कांग्रेस विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने मामला उठाया था. इस पर सीएम ने स्वास्थ्य निदेशक को जांच के आदेश दिए थे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि 15 दिन में मामले की जांच की जाएगी.

  • क्या है एचआईवी एड्स?

एचआईवी एड्स से तात्पर्य ऐसी बीमारी से है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण होती है. इसके अलावा यह बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस की वजह से भी होती है, जिसका असर व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है. हालांकि, अब तक एचआईवी एड्स के इलाज का कोई सर्वोत्तम तरीके का पता नहीं चला है लेकिन, इसके बावजूद यह राहत की बात है कि ऐसी बहुत सारी दवाइयां, जिनकी सहायता से एचआईवी एड्स के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

  • एचआईवी एड्स के लक्षण

किसी भी अन्य बीमारी की तरह एचआईवी एड्स के भी कुछ लक्षण होते हैं, जो उसकी शुरुआत के संकेत देते हैं. यदि किसी व्यक्ति को ये 5 लक्षण नजर आते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपने स्वास्थ की अच्छी तरह से जांच करानी चाहिए.

  • बुखार होना- यह एचआईवी एड्स का प्रमुख लक्षण है, जिसमें व्यक्ति को बार-बार बुखार होता है. आमतौर पर, बुखार को सामान्य समस्या समझकर उसे नजरअदाज कर दिया जाता है, लेकिन, कई बार बुखार का लंबे समय तक रहना किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है.
  • सिरदर्द होना- एचआईवी एड्स का अन्य लक्षण सिरदर्द होना भी है. कई बार इसे तनाव या थकान के परिणाम के रूप में देखा जाता है और इसके लिए सिरदर्द की गोली या फिर आराम करने जैसे उपायों को अपनाया जाता है लेकिन, जब सिरदर्द में आराम किसी भी तरीके से नहीं मिलता है तो व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि यह माइग्रेन या एचआईवी एड्स जैसी गंभीर समस्या का लक्षण हो सकता है.
  • त्वचा पर चकत्ते का होना- एचआईवी एड्स का असर त्वचा पर भी पड़ता है और इसकी वजह से त्वचा के रंग में बदलाव होने के साथ-साथ उस पर धब्बे या चकत्ते इत्यादि समस्याएं भी होती हैं. यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी समस्या से पीड़ित है, तो उसकी तुरंत उसकी जांच करानी चाहिए ताकि इसे समय तक काबू में किया जा सके और इसके साथ में एचआईवी एड्स की संभावना को भी किया जा सके.
  • गले में खराश होना- अक्सर, ऐसा देखा गया है कि एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों को इसकी शरुआत में गले की खराश की शिकायत रहती है. यदि किसी शख्स के गले में अचानक से खराश होने लगी है और उसमें किसी उपाय से आराम नहीं मिल रहा है तो उसे इसकी जांच अच्छी तरह से करानी चाहिए.
  • पेट में दर्द होना- एचआईवी एड्स का अन्य लक्षण पेट में दर्द होना भी है. हो सकता है कि अधिकांश लोगों को इस पर विश्वास न हो लेकिन, एचआईवी एड्स के ऐसे बहुत सारे मामले देखने को मिले हैं, जिसकी शुरुआत पेट के दर्द से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details