हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय पराशर ने किया जसवां-परागपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान, बढ़ सकती हैं बिक्रम ठाकुर की मुश्किलें - जसवां परागपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान

समाजसेवी संजय पराशर ने जसवां परागपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया (Sanjay Parashar announced to contest election) है. उनके इस ऐलान से मंत्री बिक्रम ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि पिछली बार भाजपा से यहां का टिकट की मांग की है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. अभी जसवां परागपुर से उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर विधायक हैं. पढ़ें पूरी खबर... भाजपा से टिकट मिलना मुश्किल है, वहीं टिकट न मिलने पर संजय पाराशर निर्दलीय भी चुनावी (Himachal assembly election 2022) ताल ठोक सकते हैं. ऐसे में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मुश्किलें वहां से बढ़ सकती हैं

संजय पराशर ने किया जसवां-परागपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान
संजय पराशर ने किया जसवां-परागपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान

By

Published : Jul 3, 2022, 10:56 AM IST

शिमला:समाजसेवी, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वी.आर. मैरीटाइम सर्विसेज के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया (Sanjay Parashar announced to contest election) है. संजय पाराशर लंबे समय से जसवां परागपुर (Jaswan pragpur constituency) में समाज सेवा के कार्य में जुटे थे और कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंदों की काफी मदद की थी. वहीं अब उन्होंने जसवां परागपुर से चुनावी ताल ठोक दी है.

शनिवार को शिमला में जसवां-परागपुर विकास परिषद के बैनर तले राजपाल के साथ बच्चों का संवाद करवाने के बाद पत्रकार वार्ता में कैप्टन संजय पराशर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि जसवां-परागपुर में लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में किए हैं और करोना काल में जरूरतमंदों को दी मदद करने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए.

इसके अलावा 36 गांवों में निशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग केंद्र खोले गए हैं, जहां 2,500 के लगभग विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इन केंद्रों में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है. समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं. जहां पर लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने का भी वे काम कर रहे है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अब उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं और क्षेत्र की जनता के लिए वे इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

बता दें कि संजय पाराशर भाजपा पार्टी से संबंध रखते हैं और भाजपा से ही टिकट की मांग की है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. इस समय जसवां परागपुर से उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर विधायक हैं. भाजपा से टिकट मिलना मुश्किल है, वहीं टिकट न मिलने पर संजय पाराशर निर्दलीय भी चुनावी (Himachal assembly election 2022) ताल ठोक सकते हैं. ऐसे में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मुश्किलें वहां से बढ़ सकती हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details