हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Russia Ukraine War: सदन में बोले सीएम जयराम- यूक्रेन में अब नहीं फंसा है हिमाचल का कोई व्यक्ति - no person from Himachal is trapped in Ukraine

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों में अब हिमाचल के सभी छात्र और अन्य व्यक्ति यूक्रेन से सुरक्षित निकल आए हैं. अब कोई भी हिमाचल वासी यूक्रेन में नहीं है. यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों (no person from Himachal is trapped in Ukraine) को पहले यूक्रेन के पड़ोसी देशों में लाया गया. उसके बाद भारत सरकार द्वारा देश लाया गया. एयरपोर्ट से हिमाचल सरकार ने उन्होंने प्रदेश में लाया.

no person from Himachal is trapped in Ukraine
सदन में सीएम जयराम ने कहा यूक्रेन में अब कोई हिमाचली नहीं फंसा.

By

Published : Mar 14, 2022, 8:44 PM IST

शिमला: रूस और यूक्रेन के बीच का चल रहा भीषण युद्ध (Russia Ukraine War update) सिर्फ जमीन को खून से लाल नहीं कर रहा, बल्कि कई सपनों भी तोड़ रहा (russia ukraine war) है. यूक्रेन से अपने देश लौटे छात्रों को पीड़ा देखकर यह कहा जा सकता है. वहीं, राहत की बात यह है कि युक्रेन में हिमाचल का कोई भी व्यक्ति अब नहीं फंसा है. सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वक्तव्य देते हुए कहा कि यूक्रेन में अब हिमाचल का कोई व्यक्ति नहीं फंसा है.

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 'यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से उत्पन्न संकट में वहां फंसे कुछ प्रदेशवासियों की सकुशल वापसी के बारे में, मैं नियमित रूप से सदन को अवगत करवाता रहा हूं. मुझे कहते हुए संतोष हो रहा है कि हमारे पास उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रदेश के सभी छात्र व अन्य व्यक्ति यूकेन से सुरक्षित व सकुशल निकल आए हैं. अब कोई भी हिमाचलवासी यूक्रेन में नहीं है.'

सीएम ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सकुशल वापसी के लिए पूर्ण संवेदनशीलता से केंद्र सरकार ने हर संभव प्रयास किया. यूक्रेन की एयर स्पेस बंद होने के कारण पड़ोसी देशों में 4 केंद्रीय मंत्रियों को विशेष रूप से तैनात किया गया. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से 'ऑपरेशन गंगा' के तहत वापस लाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक की सकुशल वापसी सुनिश्चित की गई. इसके लिए सीएम जयराम ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया.

दिल्ली अथवा मुम्बई पहुंचने पर प्रदेशवासियों को वापस उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई. सीएम ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति एक वैश्विक संकट है. यह संकटकाल शीघ्र समाप्त हो, ऐसी कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें:जो शालीनता से अपनी बात नहीं कहेंगे उनकी बात सुनी तो जाएगी, लेकिन मानी जाए इसकी गारंटी नहीं: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details