हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम ने खोला RRR सेंटर, पुराने कपड़े और वस्तुएं कर सकते हैं दान - शिमला नगर निगम

जरूरतमंदों की मदद व शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम शिमला ने एक अनोखी पहल शुरू की है. नगर निगम ने छोटा शिमला में रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल सेंटर खोला है, जहां लोग पुराना सामान दे सकते हैं. यह सामान नगर निगम शहर के जरूरतमंदों को मुहैया करवाया जाएगा. (RRR Center In Shimla)

Shimla Municipal Corporation opened RRR center
शिमला नगर निगम ने खोला RRR सेंटर

By

Published : Jul 28, 2023, 3:50 PM IST

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान

शिमला:जरूरतमंदों की मदद और शहर को स्‍वच्‍छ रखने के लिए नगर निगम शिमला ने एक अनोखी पहल शुरू की है. शिमला नगर निगम छोटा शिमला में रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल सेंटर खोला है जहां लोग पुराना सामान दे सकते हैं. जिन्हें नगर निगम शहर के जरूरतमंदों को मुहैया करवाएगा. पिछले कल नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बुक कैफे में इस सेंटर का उद्घाटन किया है. महापौर ने शहर के लोगों से आरआरआर सेंटर में इस्तेमाल की हुई या पुरानी वस्तुएं दान करने के लिए आगे आने की अपील की.

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि छोटा शिमला में आर आरआर सेंटर खोला गया है. यहां पर लोग पुरानी चीजों को दान कर सकते हैं. जिन्हें शहर के जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग पुरानी चीजों को खासकर कपड़े बर्तन ऐसे ही बाहर खुले में फेंक देते हैं उसे शहर में गंदगी पड़ती है. इसको देखते हुए ही नगर निगम द्वारा सेंटर छोटा शिमला में खोला गया है. जहां पर लोग इन चीजों को दे सकते हैं, ताकि इन चीजों का दोबारा से प्रयोग किया जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान उद्घाटन करते हुए.

उन्होंने कहा कि पहला सेंटर छोटा शिमला के बुक कैफे के पास खोला गया है. शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के सेंटर खोले जाएंगे. उन्होंने शिमला की जनता से भी अपील की कि जिन वस्तुओं कपड़ों को घरों में प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें इस सेंटर में दान करें, ताकि इसका ये चीजें जरूरतमंदों के काम आ सके.

बता दें कि लोग पुरानी चीजों को खासकर कपड़ों को प्रयोग करने के बाद ऐसे ही नालियों में फेंक देते हैं. जिससे शहर में गंदगी पड़ने के साथ ही नालियां भी बंद हो जाती हैं. इसको देखते हुए नगर निगम शहर में ऐसी चीजों को एकत्रित कर जरुरतमंद लोगों को देने का फैसला लिया है, ताकि शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद हो सके.

ये भी पढ़ें-Nitin Gadkari Himachal Visit: 4 अगस्त को हिमाचल आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बाढ़ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details