शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. इस बर्फबारी के बाद अब नुकसान की तस्वीरें भी सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित लफूघाटी के पास दिल्ली के व्यवसायी की सेब के व्यापार के लिए बनाई गया एक मंडीनुमा भवन की छत भारी बर्फबारी के कारण टूट गया.
बर्फ का वजन सहन नहीं कर पाई भवन की छत, देखते ही देखते हुई धवस्त - हिमाचल में बर्फबारी की वीडियो
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद इस छत पर भारी बर्फ जम गई थी और इसका वजन इतना ज्यादा हो गया कि छत उसे सहन नहीं कर पाया. जिसके कारण वो धड़ाम से गिर गया. गनीमत रही कि घटना के समय छत के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
roof of the building collapsed due to heavy snowfall
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद इस छत पर भारी बर्फ जम गई थी और इसका वजन इतना ज्यादा हो गया कि छत उसे सहन नहीं कर पाई. जिसके कारण वो धड़ाम से गिर गई. गनीमत रही कि घटना के समय छत के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि जब ये छत गिरी तो वहां पर मौजूद लोगों ने अपना बचाव करते हुए इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया.
पढ़ेंः हिमाचल में बर्फ'भारी', पूर्व कांग्रेस विधायक ने की लाहौल घाटी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग