शिमला: भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में कहर बन कर बरस रही है. एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भर में भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शिमला शहर के पर्यटन स्थल कुफरी के हसन वैली से सामने आई है. जहां पर सोमवार दोपहर के समय एक बस भू स्खलन का शिकार हो गई.
हसन वैली में बस पर पहाड़ से आ गिरी चट्टानें, बड़ा हादसा होने से टला - himachal News
लगातार हो रही बारिश प्रदेश में जहां भारी तबाही मचा रही है. वहीं, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकते हैं. ऐसा ही एक मामला शिमला शहर के कुफरी में भी हुआ है. जहां पर भूस्खलन की वजह से बड़ा हादसा होते होते टला.
हसन वैली
जानकारी के अनुसार वाइल्ड फ्लावर हाल के स्टाफ की बस पर पहाड़ी से बड़ी चट्टानें गिर गई. घटना सोमवार दोपहर बाद की है. जब हसन वैली में स्टाफ की बस पर ऊपर पहाड़ से चट्टानें आ गिरी.
गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इस घटना में केवल एक व्यक्ति को ही चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.