हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाटः यूथ क्लब ने एक मंच पर एकत्रित किए प्रत्याशी, जनता के सामने रखने को कहा विकास का रोडमैप - mandi election news

यूथ क्लब सरकाघाट ने चौक ब्राड़ता में चुनाव उम्मीदवारों के लिए रविवार के दिन मंच प्रदान किया. यूथ क्लब सरकाघाट ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उम्मीदवारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्राथमिकताएं साझा करने को कहा गया. इस चर्चा में उम्मीदवारों से भाग लिया और अपने विचार जनता के सामने रखे.

Roadmap of development placed before public by Candidates in sarkaghat
यूथ क्लब ने एक मंच पर एकत्रित किए प्रत्याशी

By

Published : Jan 10, 2021, 8:59 PM IST

सरकाघाट: यूथ क्लब सरकाघाट ने चौक ब्राड़ता में चुनाव उम्मीदवारों के लिए रविवार के दिन मंच प्रदान किया. यूथ क्लब सरकाघाट ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उम्मीदवारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्राथमिकताएं साझा करने को कहा गया.

प्रत्याशियों ने जनता के सामने रखा विजन

इस चर्चा में उम्मीदवारों से भाग लिया और अपने विचार जनता के सामने रखे. इस मौके पर चार बीडीसी, तीन जिला परिषद और आठ प्रधान और नौ उप-प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके अलावा कई वार्ड मेंबर प्रत्याशी भी इस सभा में मौजूद रहे. सभी प्रत्याशियों ने अपना विजन जनता के समाने रखा.

प्रत्याशियों ने जनता को बताया एजेंडा

प्रत्याशियों ने पंचायत में पीएचसी और बैंक शाखा खुलवाने की बात कही ताकि लोगों को घर-द्वार बैंकिंग और स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके. इस आयोजन में पंचायत की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यूथ क्लब सरकाघाट इकाई ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और जनता का आभार जताया.

ये भी पढ़ेंःनगर निगम हर वार्ड में शुरू करेगा स्वच्छता पखवाड़े, लोगों से सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details