शिमलाःराजधानी में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई.
गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं युवाः मुख्यमंत्री
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एक सप्ताह का चलेगा लेकिन, इस बार पूरे देश में यह अभियान एक महीने तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी को सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि वह जब गाड़ी में जाते हैं, तो वह खुद देखते हैं कि युवा पीढ़ी गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं. जब कहीं सड़क पर पुलिस जवान खड़ा मिलता है तो चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं.