यहां बर्फबारी में पालकी पर ले जाए जा रहे मरीज, शिकायतों के बाद भी प्रशासन के कानों में नहीं रेंगी जूं - जुब्बल कोटखाई
तहसील रोहड़ू के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उमरुआड़ से गालून जाने वाली करीब 6 किमी संपर्क सड़क पिछले एक महीने से भी अधिक समय बंद पड़ी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शिमला: तहसील रोहड़ू के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उमरुआड़ से गालून जाने वाली करीब 6 किमी संपर्क सड़क पिछले एक महीने से भी अधिक समय बंद पड़ी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल एक महीना पहले कडयुण गांव की 72 वर्षीय पदमादेवी को पैरालिसिस हो जाने के कारण उनको अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन सड़क में भारी बर्फ जमी होने के कारण उनको पालकी करके ही अस्पताल ले जाना पड़ा. पदमा देवी के बेटे सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
सड़क के बंद होने का मामला प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रधान मोकटा नेगी के प्रतिनिधित्व में भी स्थानीय विधायक नरेंद्र ब्रागटा के सामने उठाया. फिर भी सड़क से प्रशासन ने बर्फ नहीं हटाई. बार बार आग्रह करने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक जेसीबी मशीन एक दिन के लिए भेजी जिसने थोड़ी देर काम कर केवल 20 मीटर तक बर्फ हटाई और चले गए. ऐसे में सड़क अभी तक बहाल नहीं हो पाई और मरीजों को पालकी में अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है.सुरेंद्र का कहना है कि मरीजों को अगर अस्पताल से भी वापस गांव लाना हो तो भी पालकी ही करनी पड़ रही है. प्रशासन इसमें कोई सहायता नहीं कर रहा है.