हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Nirmand: निरमंड में गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, एक घायल - केदस में सड़क हादसा

निरमंड के केदस में एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का निरमंड अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Car fell into ditch in Nirmand) (Road Accident in Nirmand Kullu)

Car fell into ditch in Nirmand.
निरमंड में गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत.

By

Published : Jul 10, 2023, 1:39 PM IST

रामपुर: कुल्लू जिले के अंतर्गत निरमंड क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निरमंड के केदस सड़क मार्ग पर ओडीधार के पास सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

निरमंड में गहरी खाई में गिरी कार: बताया जा रहा है कि जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगी, तो वह सभी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही निरमंड पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घायल को एंबुलेंस की मदद से पास के निरमंड अस्पताल में भर्ती करवाया.

निरमंड में गहरी खाई में गिरी कार.

हादसे में 4 की मौत एक घायल: सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान केदस गांव के हरदयाल (65 साल), उनकी बहु बर्षा और रामपुर की रंजना (47 साल), पत्नी गणेश नेगी व निरमंड के नारायण शर्मा (70 साल) के तौर पर हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान कुलदीप पुत्र हरदयाल के रूप में हुई है, जिसका निरमंड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

निरमंड में दर्दनाक सड़क हादसा.

हादसे की पुष्टि करते हुए आनी के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि केदस रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जिसमें एक कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और एक व्यक्ति घायल है. घायल को उपचार के लिए निरमंड अस्पताल भेजा गया है और वहीं, शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ं:Landslide in Theog: लैंडस्लाइड में दबने से मां-बेटे की मौत, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details