शिमलाःदीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक डीसी आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2021-22 में रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों के उपचार हेतू 1करोड़ 97 लाख 80 हजार का प्रस्तावित बजट पारित किया गया.
डीसी ने कहा कि प्रस्तावित बजट में दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में बीपीएल, आईआरडीपी, कैंसर व टीबी रोगियों के मुफ्त इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में शिमला के अन्य सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा सभी स्वास्थ्य परीक्षणों की दरें काफी कम थी. इसलिए समिति के सदस्यों के प्रस्ताव के अनुमोदन में भविष्य में इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
रोगियों की सुविधा के लिए खोला जाएगा मिल्क फेड काउंटर
डीसी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल परिसर में रोगियों की सुविधा के लिए मिल्क फेड काउंटर भी खोला जाएगा, ताकि उन्हें गुणात्मक दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो सकें. बैठक में अस्पताल में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद को अपग्रेड कर कम्पयूटर ऑपरेटर बनाया गया. रेडियोग्राफर के पद को भरने की भी अनुमति दी गई. अस्पताल में नए मशीनी उपकरणों के प्रस्ताव को भी पारित किया गया.