हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू हॉस्पिटल में महंगे हुए टेस्ट, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाए रेट - shimla latest news

दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीसी आदित्य नेगी ने की. डीसी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल परिसर में रोगियों की सुविधा के लिए मिल्क फेड काउंटर भी खोला जाएगा, ताकि उन्हें गुणात्मक दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो सकें. डीसी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल सेवाओं की सराहना करते 15 अप्रैल को कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

Review meeting of the Patient Welfare Committee at DDU Hospital shimla
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 10:06 PM IST

शिमलाःदीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक डीसी आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2021-22 में रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों के उपचार हेतू 1करोड़ 97 लाख 80 हजार का प्रस्तावित बजट पारित किया गया.

डीसी ने कहा कि प्रस्तावित बजट में दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में बीपीएल, आईआरडीपी, कैंसर व टीबी रोगियों के मुफ्त इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में शिमला के अन्य सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा सभी स्वास्थ्य परीक्षणों की दरें काफी कम थी. इसलिए समिति के सदस्यों के प्रस्ताव के अनुमोदन में भविष्य में इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

रोगियों की सुविधा के लिए खोला जाएगा मिल्क फेड काउंटर

डीसी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल परिसर में रोगियों की सुविधा के लिए मिल्क फेड काउंटर भी खोला जाएगा, ताकि उन्हें गुणात्मक दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो सकें. बैठक में अस्पताल में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद को अपग्रेड कर कम्पयूटर ऑपरेटर बनाया गया. रेडियोग्राफर के पद को भरने की भी अनुमति दी गई. अस्पताल में नए मशीनी उपकरणों के प्रस्ताव को भी पारित किया गया.

अस्पताल के कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

डीसी ने कहा कि भविष्य में आरकेएस की बैठक निर्धारित समय अवधि में बुलाई जाएगी, ताकि रोगियों व अस्पताल प्रशासन की जरूरतों को पूर्ण करने में किसी प्रकार का विलम्ब न हो. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाॅफ, नर्सों, सफाई कर्मियों द्वारा कोविड महामारी में ईमानदारी व निष्ठा से दी गई सेवाओं की सराहना की और कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल इन सेवाओं के लिए 15 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा.

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना चौहान, रोगी कल्याण समिति रति राम शांडिल, अराजपित्रत कर्मचारी संघ सुभाष धांटा व विभाग के अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें:श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में कांगड़ा का जवान शहीद, पिता बोले: मैं लूंगा अपने बेटे का बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details