हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

31 अगस्त तक बढ़ी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की रिटायरमेंट डेट, प्रदेश सरकार ने लिया फैसला - प्रदेश स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के समय में स्वास्थ्य विभाग से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी रिटायर नहीं होगे. 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले ये सभी कर्मचारी अब 31 अगस्त तक रिटायर नहीं होंगे.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल)
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल)

By

Published : Jun 29, 2020, 11:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के समय में स्वास्थ्य विभाग से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी रिटायर नहीं होगे. 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले ये सभी कर्मचारी अब 31 अगस्त तक रिटायर नहीं होंगे. प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

राज्य में जब तक कोरोना के मामले कम न होने और स्थिति सामान्य न होने तक राज्य के सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में स्वास्थ्य कर्मी रिटायर नहीं होगे. जानकारी के अनुसार राज्य में फरवरी महीने से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले दर्जनों से कर्मचारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ है, जो अपनी सेवानिवृति का इंतजार कर रहे है.

कोरोना काल के इस संकट में सरकार अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सेवाएं जारी रखना चाहती है. प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में किसी भी अधिकारी को अभी सेवानिवृति न करने के आदेश जिला स्वास्थ्य विभाग को भी जारी कर दिए है. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में नर्सिंग के सभी खाली पदों को जल्द भरने के प्रयास भी शुरू करने का फैसला लिया है.

प्रदेश में वर्तमान में 300 से 400 डॉक्टरों के पद खाली है. इसके अलावा पैरामेडिकल के भी हजारों पद खाली है, जिस कारण सरकार अब स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है. प्रदेश में कोविड के मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ गई है और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अब सुविधाओं को सुदढ़़ करने में जुट चुका है.

ये भी पढ़ें-HPU में मंगलवार को होगी कार्यकारिणी परिषद की बैठक, लिये जा सकते हैं ये फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details