शिमला: दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार के उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने बताया कि दिल्ली में नौकरी के लिए आए जिला मंडी के सरकाघाट निवासी जोगिन्द्र सिंह, महिपालपुर के एक होटल में फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास खाने और होटल का किराया देने के पैसे नहीं थे. उन्हें हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के सहयोग से दिल्ली के कर्मपुरा स्थित आश्रय गृह में रखा गया है.
आपको बता दें कि यह फेडरेशन पहले ही लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों से संबंधित अन्य छह लोगों को निशुल्क आश्रय और खाना प्रदान कर रही है.विवेक महाजन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में फंसे गैर हिमाचली लोगों की सहायता के लिए आवासीय आयुक्त कार्यालय अन्य राज्यों के उपायुक्तों के साथ भी समन्वय स्थापित कर रहा है.