हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा पशुओं को लेकर ठियोग के ग्रामीणों में तनाव, CM हेल्पलाइन से भी नहीं मिल रही है सहायता - issue of destitute animals in shimla

ठियोग की कयारटू पंचायत में इन दिनों ये बेसहारा पशुओं के आतंक से सभी ग्रामीण परेशान हैं. बेसहारा पशुओं से तंग गांव वालों में आपसी तनाव भी बढ़ने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी सहायता नहीं मिल पाई है.

issue of destitute animals in theog
ठियोग में बेसहारा पशुओं की समस्या

By

Published : Jan 16, 2020, 11:29 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए किए जा रहे सभी दावे हकीकत में खोखले नजर आ रहे हैं. प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी आवारा पशु सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और इस दौरान इन बेजुबान पशुओं की रक्षा करने वाले व गौ रक्षा के नाम पर धौंस जमाने वाले भी कंही नजर नहीं आते है.

शिमला के उपमंडल ठियोग की कयारटू पंचायत में इन दिनों ये आवारा पशु सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं और इन पशुओं की वजह से गांव के लोग भी परेशान हैं. एक तरफ जहां बेसहारा पशु गांव वालों की फसलों को तबाह करते हैं. वहीं, इनकी वजह से गांव में तनाव का भी माहौल बन गया है, लेकिन फिर भी गांव वाले इनके लिए घास जुटाकर इनके जीवित रहने का प्रबंध करते हैं.

वीडियो.

सर्दी के इस मौसम की कड़ाके की ठंड में ये पशु मर रहे हैं और गांव में कोई बीमारी न फैले इसलिए इन पशुओं के मरने पर गांव वाले दबा देते हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों ये बेसहारा पशु गांव में लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर भू-स्खलन, वाहनों की आवाजाही हुई ठप

वहीं, लंबे समय से लोगों की फसलें नष्ट हो रही हैं और आपस में भी लोग इन पशुओं की वजह से लड़ झगड़ रहे हैं. सरकार और प्रशासन से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details