हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सूखे जैसे हालात: पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, बारिश ना होने पर बिगड़ सकते हैं हालात

इस बार हिमाचल में बादल बरसना ही भूल गए. हिमाचल प्रदेश कई इलाकों में सूखे जैसे हालत है. किसानों की फसलें सूख चुकी है. वहीं, बागवानों को भी बारिश-बर्फबारी कम होने से खासा नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में पानी के लिए जनता त्राहिमाम कर रही है.

WATER CRISIS IN SHIMLA
हिमाचल में सूखे के हालात

By

Published : Apr 5, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 3:09 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अभी तक गर्मियों ने पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है, लेकिन अभी से पानी का संकट खड़ा हो गया है. सर्दियों में जहां प्रदेश में इस बार बर्फबारी कम हुई. वहीं, पिछले 2 महीने में बारिश कम होने से पेयजल परियोजनाएं प्रभावित होने लगी हैं. प्रदेश में सैकड़ों पेयजल योजनाएं सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. इससे पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. प्रदेश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां तीन से चार दिन बाद लोगों को पानी नसीब हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से बागवानी और कृषि पर भी इसका असर पड़ रहा है. बारिश और बर्फर्बारी कम होने से बागवानों को नुकसान की चिंता सता रही है. आने वाले दिनों में भी बारिश कम होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश में इस बार सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में 41.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह बारिश सामान्य से 62% कम है.

विशेष रिपोर्ट.

कांगड़ा और हमीरपुर जिले में सबसे कम बारिश

प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. खासकर कांगड़ा और हमीरपुर जिला में सबसे कम बारिश हुई है. मार्च महीने में हिमाचल में केवल 13 बार ही बादल बरसे. इसमें पांच बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इस बार मार्च माह में बारिश कम होने का असर जल स्रोतों और परियोजनाओं पर दिखने लगा है. राज्य में कई पेयजल स्कीमें में बारिश कम होने की वजह से सूख गई है. अधिकतर स्कीमों में पानी का स्तर कम हो गया है. हालात ये हैं कि कई इलाकों में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं.

हिमाचल के अधिकतर पहाड़ी इलाके प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कम बारिश होने से ये स्त्रोत भी सूख चुके हैं. घर पर लगे नलों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है. ऐसे में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं. इसके अलावा अधिकतर इलाकों में गेहूं की फसल सूखे की मार से लगभग खराब हो चुकी है. खेतों को देखने पर आकाल जैसे हालात लग रहे हैं. आने वाले समय में लोगों को पानी के साथ-साथ खद्यान संकट से भी जूझना पड़ सकता है.

62 फीसदी कम बारिश

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार मार्च माह में 62 फीसदी कम बारिश हुई है. सिरमौर, ऊना और कांगड़ा में सबसे कम बारिश हुई है. जबकि कुल्लू, लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 अप्रैल के बाद बारिश होने की उम्मीद है.

शिमला में पानी का संकट

राजधानी शिमला में पेयजल संकट की स्थिति हो गई है. शिमला में पानी की सप्लाई करने वाली दो परियोजनाओं गिरी और गुम्मा में पानी का स्तर काफी कम हो गया है. शिमला शहर में हर रोज 40 से 50 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है, लेकिन अब पानी की सप्लाई कम हो गई है. रविवार को केवल 30 एमएलडी पानी ही शिमला पहुंच पाया. आने वाले दिनों में भी शिमला में पानी का संकट गहरा सकता है.

आपूर्ति में कोई कमी नहीं

जल प्रबंधन निगम शिमला में पानी की सप्लाई कमी न होने की बात कर रहा है, लेकिन परियोजनाओं में पानी का स्तर कम होने से जल निगम की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. शिमला जल निगम के एजीएम हिमेश भाटिया का कहना है कि इस फिलहाल शहर में पानी आपूर्ति में कोई कमी नहीं आ रही है. कुछ पेयजल में पानी कम हो गया है, लेकिन सतलुज-चाबा से पानी की सप्लाई का बैक-अप रखा गया है.

किसान-बागवान परेशान

बारिश और बर्फबारी कम होने से जहां किसान-बागवान परेशान हैं. आम लोगों को भी पानी के संकट की चिंता सता रही है. शिमला के आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों का कहना है कि गांव में तीसरे दिन बाद पानी नसीब हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश में पड़ रहे सूखे के चलते प्रदेश की 708 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिसमें शिमला जोन में सबसे ज्यादा 419 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. मंडी की 212 परियोजनाओं में पानी कम हुआ है. प्रदेश में 33 परियोजनाएं ऐसी हैं जहां 20 फीसदी पानी की आपूर्ति हो पा रही है. आने वाले दिनों में बारिश ना होने से हालात और बिगड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:ड्यूटी के वक्त गिरी आसमानी बिजली, कुल्लू का जवान नरेश हुआ शहीद

Last Updated : Apr 5, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details