शिमला: जयराम सरकार के एक साल के कार्यकाल से प्रदेश की जनता अधिक संतुष्ट नहीं लग रही. ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर मुद्दों पर प्रदेश की जनता ने जयराम शासन पर असंतुष्टि जाहिर की है.
प्रदेश के तीन महत्वपूर्ण प्राथमिक मुद्दों जैसे रोजगार के बेहतर अवसर, कृषि के लिए जल की उलब्धता और बेहतर अस्पताल की बात करें तो इसमें प्रदेश की जनता ने जयराम सरकार को औसत से कम अंक दिए हैं. प्रदेश सरकार के प्रदर्शन को मतदाताओं ने रोजगार के बेहतर अवसर के मुद्दे पर पांच में से 2.63 अंक दिए हैं, कृषि के लिए जल की उपलब्धता में पांच में से 2.60 अंक और अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुद्दे पर पांच में से 2.63 अंक दिए हैं जोकि औसत से कम रेटिंग है. इसके अलावा अगर ग्रामीण हिमाचल में बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा की बात करें तो इसमें भी प्रदेश सरकार को 5 में से 2.39 और सड़कों की हालत पर भी 5 में से 2.75 अंक ही ग्रामीण मतदाताओं ने प्रदेश सरकार को दिए हैं. इन दोनों सुविधाओं में भी प्रदेश सरकार औसत से कम है.