शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि प्रदेश भर में 7 जून तक कोरोना के कर्फ्यू लागू है, लेकिन सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए 25 दिन बाद बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है.
प्रदेश भर में बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे हैं. राजधानी शिमला में भी तय समय पर बाजार खोले गए. बाजार खुलने से कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद है. हालांकि कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबार रफ्तार पकड़ने में अभी समय लगेगा.
फैसले का स्वागत
शिमला व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं. आने वाले समय में उनका कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट सकता है.
समय में बदलाव की मांग
इंद्रजीत सिंह ने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन से 5 घंटे की समय को बदलने की भी मांग की है. इंद्रजीत सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय दुकान खोलने के लिए रखा गया है, लेकिन शिमला में गया समय सही नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाए, ताकि व्यापारियों को फायदा मिल सके.
5 जून की कैबिनेट में बढ़ सकती है रियायत
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 5 जून को होने वाली है. प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में बाजार खुलने के समय को लेकर और अधिक रियायत दी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश में 50 फीसदी यात्रियों के साथ बस संचालन भी शुरू किया जा सकता है. ऐसे में व्यापारियों को के साथ आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत