शिमलाः फर्जीवाड़े के कारण रद्द हुई पुलिस कॉन्सटेबल की लिखित परीक्षा का नया शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब प्रदेशभर के भिन्न केंद्रों में 8 सितंबर को 12 बजे होगी. सभी परीक्षार्थियों को 10 बजे परीक्षा केंद्रों परपहुंचना जरूरी होगा.
ये भी पढे़ं- कांगड़ा में CID को बड़ी सफलता, पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले धरे गए छह 'मुन्ना भाई'
ये भी पढे़ं-पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा मामला: अब तक 21 गिरफ्तार, मास्टर माइंड अभी भी फरार
बता दें कि इससे पहले पुलिस कॉस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. 11 अगस्त को राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. सीआईडी ने असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे परीक्षार्थियों को पेपर देते हुए पकड़ा था. कई आरोपियों से हाईटेक उपकरण भी पकड़े गए थे. इस फर्जीवाड़े के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुअ पाए गए हैं. पुलिस अब तक इस मामले में दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.