शिमला:प्रदेश सरकार ने आरडी धीमान राज्य को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया (RD Dhiman Chief Information Commissioner Himachal) है. आरडी धीमान वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं, वह कल यानी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने उनको मुख्य सूचना आयुक्त के पद नियुक्त करने का फैसला लिया है. संभावित है कि दो जनवरी को धीमान मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ लेंगे. आरडी धीमान का चयन एक समिति द्वारा बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में हुई एक बैठक में किया गया था.
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बतौर चयन समिति सदस्य उपस्थित हुए थे. सभी ने इस पद के लिए धीमान के नाम पर सहमति जताई थी, इसके बाद तय माना जा रहा था कि धीमान ही मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. यह पद बीते काफी अरसे से खाली चल रहा था. बताया जा रहा है कि आरडी धीमान ने इस पद के लिए उस वक्त आवेदन कर दिया था, जब वह मुख्य सचिव नहीं बने थे. इस पद के लिए तत्कालीन मुख्य सचिव रामसुभग सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री आरएन बत्ता समेत कई बड़े अधिकारियों ने भी आवेदन किया था.