हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेबाक कंगना के बचपन की सुनहरी यादें, रंगोली चंदेल ने साझा की तस्वीरें - childhood photos of kangana on twitter

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अभिनेत्री के बचपन की मनमोहक स्मृतियां ट्वीटर पर साझा की हैं. तस्वीरों में छोटी कंगना के बचपन के पलों की यादें नजर आ रही हैं. रंगोली ने हर तस्वीर के साथ जुड़ी हर याद के लिए एक लंबा सा कैप्शन लिखा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

childhood photos of kangan
स्कूल में रामायण प्ले के दौरान कंगना की तस्वीर.

By

Published : Apr 12, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 2:11 PM IST

शिमला: हिमाचल की शान कंगना रनौत की बचपन की यादों के पिटारे से उनके एक स्कूल प्ले में हिस्सा लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कंगना ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और सिर को पल्लू के साथ ढका हुआ है.

ट्विटर पर कंगना की इस तस्वीर साझा करते हुए रंगोली ने लिखा, 'रामायण प्ले से कंगना की एक तस्वीर साझा करते हुए, यहां पर रामायण चल रही है, मैकअप और कॉस्ट्यूम का डायरेक्शन कंगना ने ही किया था, वह मुश्किल से 13 साल की थी, साड़ी पहनने के लिए पापा से बहुत डांट पड़ती थी, कंगना ने कभी परवाह नहीं की.'

स्कूल में रामायण प्ले के दौरान कंगना की तस्वीर.

इस तस्वीर में कंगना, लाल साड़ी और मांगटीका में सीता के रूप में सजी-धजी नजर आ रही हैं और अपने हाथ हिलाते हुए मानो दर्शकों को आशीर्वाद दे रही हैं. तस्वीर में वो अपने दुसरे दोस्तों के साथ दिख रही है, जिनमें से एक ने हनुमान के रूप में और दूसरी संत की पोशाक में खड़ी हैं.

कंगना के प्रशंसकों ने उन्हें सीता के रूप में पसंद किया और उनकी प्रशंसा की. एक ने लिखा, 'बचपन से स्टार.' एक अन्य ने लिखा, 'अति प्यारी सीता मैया हैं'. एक ने यह भी पूछा, 'सुंदर माता सीता मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ. क्या हम उन्हें बड़े पर्दे पर सीता मां के रूप में देखेंगे?'

कुर्सी पर पोज देती बचपन की कंगना.

रंगोली ने भाई अक्षत के बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा 'रंगमंच के अग्र-भाग में ये दो बदमाश बेहद शरारती थे और जुड़वां बच्चों की तरह इन्हें अलग करना नामुकिन था, लोग सोचते हैं कि कंगना और मैं सबसे ज्यादा करीब हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जन्म के बाद से कंगना का हमारे भाई अक्षत के साथ बहुत मजबूत रिश्ता है.'

रंगोली ने साझा की भाई अक्षत के बचपन की तस्वीर.

रंगोली ने कंगना की एक और तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'पापा कंगना के कैमरे से इतने परेशान हो गए थे कि शर्मा अंकल से तस्वीर न खींचने को कहा था. वह तब 12 साल की थी और कैमरा खरीदने के लिए 1500 रुपये इकठ्ठा किये थे. देखिए ये तस्वीर. कैसे मम्मी की साड़ी पहनकर पोज दिया और फोटो लेने को कहा.'

मां की साड़ी पहन पोज देती 12 साल की कंगना की तस्वीर.

इस तस्वीर के लिए रंगोली ने लिखा, 'कैमरे के साथ उसका जुनून बढ़ रहा था, पूरा दिन नए कपड़े पहनना, बाल बनाते रहना और तस्वीरे खींचना. यहां वह हमारी दादी कमला रनौत जी के साथ है, उसकी बोर्ड परीक्षाएं आ रही थीं और वो पूरा दिन तस्वीरें खिंचती रहती थी, एक दिन पापा ने अपना कैमरा निकाल लिया, मुझे लगता है कि यही कंगना का टर्निंग प्वाइंट था.'

दादी कमला रनौत के साथ कंगना के बचपन की तस्वीर.

इसके अलावा भी रंगोली ने कंगना के बचपन की कई तस्वीरें साझा की है. दो तस्वीरों में वो ठाठ से कुर्सी पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.

पिंक सूट में कुर्सी पर पोज देती कंगना.

आपको बता दें कि इस दिनों कंगना रनौत अपने मनाली निवास में हैं और अपने परिवार संग समय बिता रही हैं. कोरोना कर्फ्यू के चलते कंगना पूरे परिवार के साथ क्वारंटाइन हैं. वहीं, रंगोली कंगना के प्रशंसकों के ट्विटर पर लगातार बॉलीवुड क्वीन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details