रामपुर बुशहर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं, रामपुर बुशहर प्रशासन भी आगामी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा रामपुर प्रशासन, रामपुर उपमंड की 31 पंचायतों में ग्रामीणों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज ने ग्रामीणों को बताया की मतदान के पश्चात वीवीपैट मशीन से सात सेकेंड के भीतर एक पर्ची निकलेगी, जो मशीन में लगे बॉक्स में स्वयं गिर जाएगी. वीवीपैट के डिस्प्ले पर दिखाई देगा कि आपने किस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है.
मनोज ने ग्रामीणों को आगे बताया कि एक मशीन से अधिकतम दो हजार पर्चियां निकल सकती हैं. एक बूथ पर दो हजार से कम मतदाता होते हैं. ईवीएम मशीन में भी दो हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.
बता दें की यदि चुनाव के दौरान कोई वोटर शिकायत करता है कि उसने किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट दिया था लेकिन वीवीपैट पर किसी दूसरे प्रत्याशी का नाम आ रहा है, तो वहां पर मौजूद अधिकारी तत्काल इसका संज्ञान ले सकते हैं. वोटर से एक घोषणा-पत्र भरवाया जाएगा, जिसमें उसके बारे में संपूर्ण जारी होगी.
वोटर को टेस्ट वोट देने का मौका मिलेगा, अगर तब भी मशीन में समस्या बरकरार रहेगी तो उसे तुरंत बदला जाएगा. वोटर को दोबारा वोट देने का अवसर मिलेगा. टेस्ट वोट का उल्लेख रजिस्टर में अलग से किया जाएगा, ताकि जब मतगणना हो तो इसे अलग से चिह्नित किया जा सके.