हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP में शामिल हुए शिगड़ा के ग्रामीण, रामस्वरूप ने सुखराम परिवार को बताया अपने फायदे की राजनीति करने वाला

शिगड़ा पहुंचे रामस्वरूप शर्मा ने सुखराम परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पंडित सुखराम अपने फायदे के लिए राजनीति करते हैं. पहले अपने बेटे के लिए वे बीजेपी में शामिल हुए और अब अपने पौत्र के लिए उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

शिगड़ा के ग्रामीणों ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : May 13, 2019, 5:14 PM IST

रामपुर: सोमवार को शिगड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, जो आज देश के सामने है. उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है. पांच साल में प्रधानमंत्री ने हर वर्ग की जनता के लिए कार्य किया है. उन्होंने कई योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ आज लोगों को मिल रहा है.

सुखराम परिवार पर बरसे राम स्वरूप शर्मा

बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद ही चलता रहा है. पहले देश में फिर अब हिमाचल प्रदेश में भी परिवारवाद की राजनीति होती आ रही है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम पहले अपने बेटे के लिए और अब पोते के लिए अपनी पार्टियां बदल रहे हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि वे अपने फायदे के लिए राजनीति में आते जाते हैं.

शिगड़ा के ग्रामीणों ने थामा बीजेपी का दामन

पढ़ें- रामपुर में योगेश्वर महादेव के दर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा, लिया जीत का आशीर्वाद

रामस्वरूप शर्मा की मौजूदगी में शिगड़ा के ग्रामीणों ने बीजेपी का दामन थामा. रामस्वरूप ने जनता से एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की और 19 मई को बीजेपी को वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीत कर आने के बाद वे एक बार फिर यहां आकर लंबित पड़े कार्यों को फिर से शुरू करेंगे. शिगड़ा के बाद राम स्वरूप शर्मा ने लालसा, डंसा और अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया.

पढ़ें- शिमला माल रोड पर भीषण अग्निकांड, ग्रैंड होटल की पुरानी बिल्डिंग जलकर राख

पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, BJP कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details