शिमला: हिमाचल से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी - himachal pradesh hindi news
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
फोटो.
पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे 6 दिन पहले बीजेपी के नेता संदीपनी भारद्वाज से मिली थीं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इंदु गोस्वामी ने लिखा है कि मेरा सभी से अनुरोध है कि पिछले पांच दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.