हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को मिला एक और राजपूत मुख्यमंत्री, अब तक सिर्फ एक ब्राह्मण चेहरा बना है सीएम - rajput cm in himachal

हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. हिमाचल राजपूत बहुल राज्य है. जिसका असर सत्ता के सिंहासन पर भी दिखता है. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के 7वें मुख्यमंत्री हैं और अब तक के 7 मुख्यमंत्रियों में से 6 राजपूत हैं जबकि सिर्फ एक ब्राह्मण चेहरा ही मुख्यमंत्री बना है. आखिर कौन है वो चेहरा. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर (Rajput Chief Ministers of Himachal) (Brahmin Chief Minister of Himachal) (list of himachal CM) ( Rajput Chief Ministers of Himachal )

Rajput Chief Ministers of Himachal
हिमाचल को मिला एक और राजपूत मुख्यमंत्री

By

Published : Dec 11, 2022, 3:07 PM IST

शिमला: हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण के साथ ही हिमाचल को एक और राजपूत मुख्यमंत्री मिल गया है. आज तक हिमाचल में सिर्फ एक गैर-राजपूत मुख्यमंत्री रहा है.

अब तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के 7वें मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले यशवंत सिंह परमार, ठाकुर राम लाल, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर सीएम रहे हैं. (rajput cm in himachal) (ukhvinder singh sukhu himachal pradesh new cm)

अब तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

7 में से 6 मुख्यमंत्री राजपूत- हिमाचल प्रदेश में कुल 7 चेहरे मुख्यमंत्री बने हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 6 राजपूत थे जबकि शांता कुमार इकलौते ब्राह्मण मुख्यमंत्री (Brahmin Chief Minister of Himachal) रहे हैं. शांता कुमार ने 2 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हिमाचल निर्माता यशवंत परमार प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने 4 बार सूबे की कमान संभाली. इसके बाद रामलाल ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री रहे. जबकि कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने 6 बार और बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल ने दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साल 2017 में जयराम ठाकुर ने पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. (Rajput Chief Ministers of Himachal) (Brahmin Chief Minister of Himachal) (list of himachal CM)

मंत्रिमंडल में भी राजपूतों का वर्चस्व- मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल में भी राजपूत चेहरों का वर्चस्व होना तय है. 2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने तो उनके मंत्रिमंडल में भी राजपूत चेहरों की भरमार थी. कुल 12 में से 6 राजपूत चेहरे थे. जयराम ठाकुर के अलावा महेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम सिंह, गोबिंद सिंह ठाकुर, राकेश पठानिया का नाम इसमें शामिल है. इस बार भी मंत्रीमंडल में कई राजपूत चेहरे नजर आ सकते हैं.

हिमाचल का जातिगत समीकरण- साल 2011 की जनगणना (himachal census 2011) के मुताबिक हिमाचल में 50 फीसदी से अधिक आबादी सवर्ण है. 50.72 फीसदी इस आबादी में सबसे ज्यादा 32.72 फीसदी राजपूत हैं और 18 फीसदी ब्राह्मण, इसके अलावा अनुसूचित जाति की आबादी 25.22% और अनुसूचित जनजाति की आबादी 5.71% है. प्रदेश में ओबीसी 13.52 फीसदी और अल्पसंख्यक 4.83 फीसदी हैं. (himachal census 2011) (Caste Equation in Himachal)

हिमाचल में जातिगत समीकरण.

हिमाचल राजपूत बहुल राज्य- हिमाचल राजपूत बहुल राज्य है. जिसका असर सत्ता के सिंहासन पर भी दिखता है. चुनाव में प्रत्याशी उतारने की बात हो या फिर सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने की, राजनीतिक दल भी इस सच्चाई की अनदेखी नहीं करते.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के सातवें CM, अब तक 6 मुख्यमंत्री संभाल चुके हैं प्रदेश की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details