शिमला:कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में उजागर भ्रष्टाचार के बाद कैबिनेट मंत्री पर बेनामी संपति के आरोपों पर कांग्रेस जयराम सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मंत्री पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच पर सवाल खड़े करते हुए लीपापोती के आरोप लगाए है.
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. कोविड के दौरान स्वास्थ्य विभाग में घोटाले के आरोपों पर निदेशक को जेल जाना पड़ा. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पद से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं, अब एक मंत्री पर भी बेनामी संपति के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये एक मंत्री नहीं बल्कि कई मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
रजनीश किमटा ने कहा कि मंत्री पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच करवाई जा रही है, जबकि विजिलेंस सरकार के अंदर काम करती है. ऐसे में मंत्री के पद पर बने रहने से जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती है. सरकार जांच के नाम पर लीपापोती करने का काम कर रही है. सरकार को इस मामले में मंत्री को पद से हटा कर किसी दूसरी एजेंसी से जांच करवानी चाहिए, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके.