शिमला: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी में किए गए चेक अप में स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण का प्रस्ताव पास होने के बाद खुद राजीव बिंदल ने सदन को इसकी जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल बीते एक दो दिन से हल्की खांसी और जुखाम की शिकायत थी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इसका उपचार लिया जहां पर टेस्ट के बाद राजीव बिंदल को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.