हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी, बर्बाद हुआ शोरूम में रखा लाखों का सामान - शिमला में भारी बारिश

बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर बनी सभी नालियां गाद से भर गई. जिसके बाद पानी खुली सड़को पर बहना शुरू हो गया, लेकिन ये बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि नालियों से निकलकर लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. जिससे दुकानों में रखा सारा सामान पानी मे तैरने लगा.

Rain water entered in shops in Thiyog

By

Published : Oct 4, 2019, 9:57 PM IST

ठियोगः ठियोग में बारिश का कहर लोगों पर इस कदर टूटा कि जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश का कहर ठियोग के बाजार में व्यापरियों पर भी कहर बनकर बरपा. इस बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर बनी सभी नालियां गाद से भर गई. नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. जिससे दुकानों में रखा सारा सामान पानी मे तैरने लगा.

दुकानों में घुसा बारिश का पानी.

बारिश के पानी से दुकानों में रखा लाखों का सामना भीग गया. व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद ठियोग और राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के अधिकारियों की लापरवाही से उनका नुकसान हुआ है. व्यापारियों का कहना है शो-रूम में रखे सामान में पानी और मिट्टी घुस गई है. जिससे सबकुछ बेकार हो गया है.

व्यापारियों ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाजार का सारा पानी एक ही दिशा की तरफ मोड़ दिया है और नालियों की कोई सफाई नहीं हो रही है. जिससे15 दिन में तीसरी बार बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुसा है. बार-बार कहने पर भी नालियों की सफाई नहीं की जाती है और इसका नुकसान लोगों को उठाना पड़ता है.

वीडियो.

बता दें कि ठियोग में नालियों के साफ-सफाई का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के अधिकारियों और नगर परिषद का है, लेकिन समय-समय पर सफाई न होने से व्यापारियों को बारिश के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ता है. जिसको लेकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं. फिर आश्वासन दिया जाता है कि उनके ध्यान में मामला मीडिया के माध्यम से आया है और इसका जल्द समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details