शिमला:हिमाचल प्रदेश में मई महीने में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी शिमला शहर में करीब तीन घंटे तक जमकर बारिश हुई. इस बार प्रदेश में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बीते 19 सालों में मई महीने में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश का अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है. मौसम विभाग अभी 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है. मई महीने में प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली थी और 2004 के बाद इस साल अप्रैल मई के आखिरी सप्ताह में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. 24 से 30 मई के बीच प्रदेश में 12.9 मिलीलीटर बारिश होती थी, लेकिन इस बार 54.9 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है.