हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे - Himachal Meteorological Center

Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दिनों ऊंची पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे और कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Weather
हिमाचल में कड़ाके की ठंड

By PTI

Published : Dec 18, 2023, 6:42 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से रविवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे. शुष्क मौसम रहने के बावजूद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लाहौल स्पीति जिले के कुकुमसेरी में तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जिसकी वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के आसपास पहुंच गया. वहीं, कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे रहा. बात अगर जनजातीय लाहौल स्पीति जिले की करें तो यहां कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि जनजातीय किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा रिकांगपिओ में शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, नारकंडा में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और भुंतर में भी तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कुफरी, सुंदरनगर, सोलन, मंडी और डलहौजी में पारा फ्रीजिंग प्वाइंट के करीब रहा.

दिन का अधिकतम तापमान भी कई स्थानों पर सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और डलहौजी, चंबा और सोलन में अधिकतम तापमान 8.4, 17.8 और 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस, 4.5 डिग्री सेल्सियस और 3.5 डिग्री सेल्सियस कम था. शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 21 दिसंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, 22 और 23 दिसंबर को मध्य पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश. वहीं, ऊंची पहाड़ियों में बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. बता दें कि राज्य में 1 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक सामान्य बारिश 51.6 मिमी के मुकाबले 45 मिमी बारिश हुई, जो 27 प्रतिशत की कमी है. जबकि दिसंबर महीने के दौरान बारिश की कमी 67 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! शिमला लक्कड़ बाजार में सोमवार से शुरू होगी आइस स्केटिंग, ट्रायल रहा सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details