हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में रेलवे कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ, यात्रियों को भी किया गया जागरूक

शिमला रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से स्वच्छता को लेकर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों ने भी स्वच्छता की शपथ ली.

स्वच्छता की शपथ

By

Published : Sep 11, 2019, 3:27 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई.


रेलवे के कर्मचारियों के साथ ही इस ट्रैक पर सफर करने वाले यात्रियों को भी इस पहल से जोड़ा गया. अभियान के दौरान शिमला से कालक रवाना हो रही हिमालयन क्वीन में भी यात्रियों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. यात्रियों से अनुरोध किया गया कि सफर के दौरान कचरा गाड़ी से बाहर न फेंकें.

वीडियो

ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक का आरोप, कहा: अधिकारियों पर नहीं है सरकार का नियंत्रण


इस कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को बताया गया कि रेलवे उनकी अपनी धरोहर है और उसे साफसुथरा रखना उनकी भी जिम्मेवारी है. इस अवसर पर रेलवे के एडीएन आई.ए खान, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शेर सिंह, एसएसई रेल पथ श्याम सिंह सहित स्टेशन स्टॉफ ने भी इस अभियान में भाग लिया. अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details