शिमला: चार दिन शिमला में बिताने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी मंगलवार सुबह सात बजे ही छराबड़ा से गाड़ी में बाई रोड वापस लौटे.
दरअसल, आज राहुल गांधी की बिहार में दो चुनावी रैलियां हैं, जिसको देखते हुए वो शिमला से सुबह ही निकल गए. राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका के घर दोस्तों के साथ पहुचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे. उन्होंने दोस्तों के साथ छराबड़ा के आसपास जंगलों में सैर भी की. प्रदेश के कुछ नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने भी आए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया था.