हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी थकान मिटाने के बाद शिमला से रवाना हुए राहुल गांधी, बिहार में भरेंगे हुंकार - himachal pradesh news

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में आज दो चुनावी रैलियां है, जिसको देखते हुए वो शिमला से सुबह ही निकल गए. राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर दोस्तों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे.

Rahul Gandhi left from shimla
बिहार के लिए रवाना हुए राहुल गांधी.

By

Published : Nov 3, 2020, 11:56 AM IST

शिमला: चार दिन शिमला में बिताने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी मंगलवार सुबह सात बजे ही छराबड़ा से गाड़ी में बाई रोड वापस लौटे.

दरअसल, आज राहुल गांधी की बिहार में दो चुनावी रैलियां हैं, जिसको देखते हुए वो शिमला से सुबह ही निकल गए. राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका के घर दोस्तों के साथ पहुचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे. उन्होंने दोस्तों के साथ छराबड़ा के आसपास जंगलों में सैर भी की. प्रदेश के कुछ नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने भी आए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया था.

बता दें कि पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैलियां की थी और चुनावी थकान मिटाने के लिए शिमला में अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के घर पहुचे थे. चार दिन आराम करने के बाद आज राहुल गांधी बिहार में फिर से प्रचार करेंगे. राहुल गांधी आज कोढ़ा और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा है. बिहार में रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज वो सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में जा रहे हैं. बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की नीतियों से अर्थव्यवस्था में सुधार, PMI 12 साल के उच्चतम स्तर पर: अनुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details