शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है और पहाड़ों की रानी ठंड की चपेट में आ गई है.
मौसम ने फिर बदली करवट, 28 नवंबर तक हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना
राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है और ठंड में और इजाफा हो गया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और मंगलवार सुबह 5 बजे शिमला में बारिश हुई और उसके बाद आसमान साफ हो गया, लेकिन दोपहर को बादलों ने आसमान में फिर डेरा जमा लिया है. बादल छाने से ठंड में इजाफा हो गया है और सोमवार रात शिमला में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे रात भर शिमला में ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा.
मौसम विभाग ने 28 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. विभाग का कहना है कि पाश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ रहा है और तीन दिन प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में ठंड में ओर इजाफा हो सकता है.