हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एकीकृत विकास परियोजना: 5 साल में व्यय होगा 700 करोड़ - 700 करोड़ रुपये व्यय होंगे

मंत्री गोविंद ठाकुर ने विधानसभा में जानकारी दी कि किश्व बैंक द्वारा पोषित एकीकृत विकास परियोजना प्रदेश में चलाया जाना प्रस्तावित है . इस परियोजना के अंतर्गत 700 करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है.

Project for development of Panchayats will last 5 years (IDP
पंचायतों के विकास के लिए 5 साल तक चलेगा प्रोजेक्ट( IDP )

By

Published : Feb 28, 2020, 1:18 PM IST

शिमला:विश्व बैंक द्वारा पोषित एकीकृत विकास परियोजना को प्रदेश में चलाया जाना प्रस्तावित है. इस परियोजना के अंतर्गत 700 करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है. जिसकी कार्य अवधि परियोजना की मंजूरी के बाद 5 साल होगी.

मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा पूरे प्रदेश के सभी जिलों से पंचायतें इस परियोजना में शामिल की गई हैं. सिरमौर की 46, सोलन की 42, शिमला की 36 पंचायतें हैं . इसी प्रकार पूरे प्रदेश से पंचायतें इस परियोजना में शामिल हैं. गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना का दूसरा चरण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. जो पंचायतें पहले चरण में शामिल नहीं होंगी वह पंचायतें दूसरे चरण में शामिल की जाएंगी.

कांगड़ा से विधायक पवन काजल ने सरकार से प्रश्न किया था कि क्या विश्व बैंक की सहायता से एकीकृत विकास परियोजना चलाई जाएगी. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें भी इसमें शामिल होंगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details